ओम नमः शिवाय,
ओम नमः शिवाय,
जय जय शिव शंकर,
जय जय शिव भोले,
तुझसे विनती है शंकर भोले,
बुला ले अपने दर पे बुला ले,
दया की दृष्टि हम पे सदा दे,
जय जय शिव शंकर,
जय जय शिव भोले,
तुझसे विनती है शंकर भोलें।।
हमने तुमको स्वामी माना,
और किसी को ना पहचाना,
और किसी को ना पहचाना,
कर दिया जीवन तेरे हवाले,
बुला ले अपने दर पे बुला ले,
जय जय शिव शंकर,
जय जय शिव भोले,
तुझसे विनती है शंकर भोलें।।
कामना है ये सबके मन की,
इच्छा है तेरे दर्शन की,
अपने मुखड़े से पर्दा हटा ले,
बुला ले अपने दर पे बुला ले,
जय जय शिव शंकर,
जय जय शिव भोले,
तुझसे विनती है शंकर भोलें।।
जब से तेरी लगन लगी है,
मन में जैसे अगन लगी है,
संभले ना बेकल मनवा संभाले,
बुला ले अपने दर पे बुला ले,
जय जय शिव शंकर,
जय जय शिव भोले,
तुझसे विनती है शंकर भोलें।।
तुम जो चाहो डमरू धारी,
बन जाए हर बात हमारी,
खुल जाए पल में किस्मत के ताले,
बुला ले अपने दर पे बुला ले,
जय जय शिव शंकर,
जय जय शिव भोले,
तुझसे विनती है शंकर भोलें।।
ओम नमः शिवाय,
ओम नमः शिवाय,
जय जय शिव शंकर,
जय जय शिव भोले,
तुझसे विनती है शंकर भोले,
बुला ले अपने दर पे बुला ले,
दया की दृष्टि हम पे सदा दे,
जय जय शिव शंकर,
जय जय शिव भोले,
तुझसे विनती है शंकर भोलें।।
अधिक शिव भजन यहाँ देखें।