हे राम मेरे प्यारे राम,
मेरे प्यारे राम,
सिया के राम,
मुझे तेरा सहारा श्री राम,
अयोध्या वाले,
तेरा सहारा श्रीं राम,
मुझे तेरा सहारा श्रीं राम।।
बड़ा सुखदाई प्रभु,
नाम है तुम्हारा,
जिसने पुकारा उसको,
भव से है तारा,
सबके बनाये बिगड़े काम,
मेरे राम सिया राम,
मुझे तेरा सहारा श्रीं राम।।
जब जब दामन,
को फैलाया,
तुमसे प्रभु जी मैंने,
सब कुछ है पाया,
दुखड़े हर लो श्री राम,
श्री राम श्री राम,
मुझे तेरा सहारा श्रीं राम।।
चाहे हो राजा,
रंक भिखारी,
तुमने सभी की,
किस्मत सँवारी,
कर दो मेरा,
प्रभु जी कल्याण,
मुझे तेरा सहारा श्रीं राम।।
हे राम मेरे प्यारे राम,
मेरे प्यारे राम,
सिया के राम,
मुझे तेरा सहारा श्री राम,
अयोध्या वाले,
तेरा सहारा श्रीं राम,
मुझे तेरा सहारा श्रीं राम।।
Singer & Composer – Mukesh Kumar
mujhe tera sahara shri rammujhe tera sahara shri ram bhajanmujhe tera sahara shri ram bhajan lyricsmujhe tera sahara shri ram lyricsram navmi bhajan in hindiram navmi bhajan lyricsमुझे तेरा सहारा श्री राममुझे तेरा सहारा श्री राम भजन लिरिक्समुझे तेरा सहारा श्री राम लिरिक्समुझे तेरा सहारा श्री राम हिंदी भजन लिरिक्स