पूछे जो जमाना,
क्या ठिकाना क्या है नाम,
मेरी पहचान,
मेरा खाटू वाला श्याम।।
गम आये गम जाए,
हम बिलकुल ना घबराएं,
रखवाला खाटू वाला,
मेरी नैया पार लगाए,
कहते हैं हम तो सबसे,
यही सीना तान,
मेरी पेहचान,
मेरा खाटू वाला श्याम।।
नैनो की ज्योति वो,
होंठों की हैं हंसी वो,
मेरे दिल की इस बस्ती में,
मस्ती वाली हस्ती वो,
नित नई भरते हम तो,
सपनो की उड़ान,
मेरी पेहचान,
मेरा खाटू वाला श्याम।।
दिल की है धड़कन वो,
तन मन धन कण कण वो,
मेरे कर्मो का दर्पण है वो,
‘गोलू’ का है जीवन वो,
रसना रटे ये ये बस,
श्याम का ही नाम,
मेरी पेहचान,
मेरा खाटू वाला श्याम।।
पूछे जो जमाना,
क्या ठिकाना क्या है नाम,
मेरी पहचान,
मेरा खाटू वाला श्याम।।
Singer – Kamal Nayak / Nitesh Sharma Golu