मेरा खाटू वाला श्याम,
पावन है खाटूधाम,
तेरा क्या कहना,
जपती हूँ सुबह शाम,
लेती हूँ तेरा नाम,
तेरा क्या कहना बाबा,
तेरा क्या कहना,
मेरा खाटूवाला श्याम।।
तेरे दर्शन को मेरी,
अँखियाँ तरसती हैं,
तेरी भक्ति से मुझको,
बड़ी शक्ति मिलती है,
तू भक्तों रखवार,
ओ सांवरे सरकार,
तेरा क्या कहना,
जपती हूँ सुबह शाम,
लेती हूँ तेरा नाम,
तेरा क्या कहना बाबा,
तेरा क्या कहना,
मेरा खाटूवाला श्याम।।
बेचैन मन मेरा,
मुझे बहुत सताता है,
करके दर्शन ही तेरा,
मन चैन पाता है,
ओ मन मोहन रसिया,
सबके मन के बसिया,
तेरा क्या कहना,
जपती हूँ सुबह शाम,
लेती हूँ तेरा नाम,
तेरा क्या कहना बाबा,
तेरा क्या कहना,
मेरा खाटूवाला श्याम।।
दरबार ये तेरा,
मेरा मन भरमाता है,
श्रृंगार ये तेरा,
मेरे मन को लुभाता है,
तू जग का पालनहार,
करे सबका तू उद्धार,
तेरा क्या कहना,
जपती हूँ सुबह शाम,
लेती हूँ तेरा नाम,
तेरा क्या कहना बाबा,
तेरा क्या कहना,
मेरा खाटूवाला श्याम।।
मेरा खाटू वाला श्याम,
पावन है खाटूधाम,
तेरा क्या कहना,
जपती हूँ सुबह शाम,
लेती हूँ तेरा नाम,
तेरा क्या कहना बाबा,
तेरा क्या कहना,
Anmol Bhajan Lyrics,
मेरा खाटूवाला श्याम।।
Singer – Kiran Sharma