जब तक जीवन हो,
मेरे श्याम तेरा साथ ना छूटे रे,
जब तक जीवन हों,
साथ ना छूटे साथ ना छूटे,
साथ ना छूटे रे,
जब तक जीवन हों।।
मेरे मन के मंदिर में,
तुझ से ही उजाला होवे रे,
हर पल तेरा नाम रटूं,
तुझको ना भूलूँ रे,
जब तक जीवन हों।।
क्षमा करे अपराध है जो भी,
शरण सांवरे रख ले रे,
अपनों से बढ़ कर सहारा,
दिया है तूने रे,
जब तक जीवन हों।।
तेरा मेरा सांवरिया ये,
रिश्ता बड़ा पुराना रे,
तुझसे जुडी ये प्रीत की डोरी,
कभी ना टूटे रे,
जब तक जीवन हों।।
जीवन है कर्मो का सफर,
कभी धुप कभी हो छाया रे,
‘राकेश’ को तेरे नाम से जाने,
‘सोनिया’ को भी तू अपना बनाले,
दर ना छूटे रे,
जब तक जीवन हों।।
जब तक जीवन हो,
मेरे श्याम तेरा साथ ना छूटे रे,
जब तक जीवन हों,
साथ ना छूटे साथ ना छूटे,
साथ ना छूटे रे,
जब तक जीवन हों।।
Singer – Soniya Singhal
jab tak jeevan ho bhajan lyricsjab tak jeevan ho mere shyam tera sath na chute rejab tak jeevan ho mere shyam tera sath na chute re bhajan lyricsjab tak jeevan ho mere shyam tera sath na chute re lyricsजब तक जीवन हो मेरे श्याम तेरा साथ ना छूटे रे लिरिक्सजब तक जीवन हो लिरिक्समेरे श्याम तेरा साथ ना छूटे रे